चेक पोस्ट पर रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, सौ साडिय़ां जब्त

छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 4 अप्रैल। महासमुंद राजस्व अमला ने मंगलवार रात चिंगरौद और घोड़ारी चेक पोस्ट पर रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की। इसी तरह बागबाहरा के गाड़ाघाट में 100 साड़ी जब्त कर खल्लारी थाने में सुपुर्द किया गया। अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा भी चेकपोस्ट का रात में औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है। महासमुंद के अनुविभागीय अधिकारी उमेश कुमार साहू, प्रभारी तहसीलदार नरेश कुमार पंडा सहित राजस्व अमला ने मंगलवार रात चिंगरौद और घोड़ारी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। जहां रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई। इसी तरह बागबाहरा एसडीएम सृष्टि चंद्राकर ने अंतरराज्यीय सीमा टेमरी, नर्रा, खैरटकला और खट्टी का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने चेक पोस्ट में छाया और पानी की व्यवस्था के निर्देश भी दिए। मंगलवार रात सूचना के बाद तहसीलदार बागबाहरा और कोमाखान ने बागबाहरा के गाड़ाघाट में 100 नग साड़ी जब्त कर खल्लारी थाना में सुपुर्द किया। मालूम हो कि लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत विभिन्न अवैध परिवहनों के व्यापक रोकथाम के लिए 12अवैध परिवहनों के व्यापक रोकथाम के लिए 12 उडऩदस्ता व 26 स्थैतिक निगरानी दलों का गठन किया गया है। अंतरजिला व अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में भी सामग्री, धनराशि और निर्वाचन को प्रभावित करने वाली वस्तुओं के परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

चेक पोस्ट पर रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, सौ साडिय़ां जब्त
छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 4 अप्रैल। महासमुंद राजस्व अमला ने मंगलवार रात चिंगरौद और घोड़ारी चेक पोस्ट पर रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की। इसी तरह बागबाहरा के गाड़ाघाट में 100 साड़ी जब्त कर खल्लारी थाने में सुपुर्द किया गया। अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा भी चेकपोस्ट का रात में औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है। महासमुंद के अनुविभागीय अधिकारी उमेश कुमार साहू, प्रभारी तहसीलदार नरेश कुमार पंडा सहित राजस्व अमला ने मंगलवार रात चिंगरौद और घोड़ारी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। जहां रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई। इसी तरह बागबाहरा एसडीएम सृष्टि चंद्राकर ने अंतरराज्यीय सीमा टेमरी, नर्रा, खैरटकला और खट्टी का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने चेक पोस्ट में छाया और पानी की व्यवस्था के निर्देश भी दिए। मंगलवार रात सूचना के बाद तहसीलदार बागबाहरा और कोमाखान ने बागबाहरा के गाड़ाघाट में 100 नग साड़ी जब्त कर खल्लारी थाना में सुपुर्द किया। मालूम हो कि लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत विभिन्न अवैध परिवहनों के व्यापक रोकथाम के लिए 12अवैध परिवहनों के व्यापक रोकथाम के लिए 12 उडऩदस्ता व 26 स्थैतिक निगरानी दलों का गठन किया गया है। अंतरजिला व अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में भी सामग्री, धनराशि और निर्वाचन को प्रभावित करने वाली वस्तुओं के परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है।