दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस ने जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजी ना करने की दी सलाह

 नई दिल्ली वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस अपने समय के सबसे शानदार गेंदबाज में से...

दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस ने जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजी ना करने की दी सलाह

 नई दिल्ली

वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस अपने समय के सबसे शानदार गेंदबाज में से एक थे। 6 फीट सात इंच के एम्ब्रोस की गेंदबाजी के आगे खतरनाक बल्लेबाज भी बचते हुए नजर आते थे। कर्टली एम्ब्रोस ने भारत में होने वाले आगामी विश्व कप 2023 और जसप्रीत बुमराह की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी से भारत घर पर टूर्नामेंट में पसंदीदा टीम होगी और बुमराह को अपनी गति धीरे-धीरे बढ़ाने की सलाह दी है।  

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होगी और भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस ने कहा, ''जसप्रीत बुमराह एक अच्छे गेंदबाज हैं और अब उनकी वापसी से भारतीय टीम को ज्यादा गहराई मिलेगी और उनकी मौजूदगी विश्व कप में भारत को पसंदीदा बनाएगी। वह डेथ में गेंदबाजी करेंगे और यही तो आपको चाहिए। वापसी कभी आसान नहीं होती है। जसप्रीत को शुरुआत में थोड़ा स्लो जाना चाहिए। मेरी उसको सलाह है कि वह धीरे-धीरे आगे बढ़े। अगर वह हर मैच में बहुत तेजी से गेंद करेंगा, तो ये अच्छा रास्ता नहीं है।''
 

उन्होंने कहा, ''उनको पूरी रफ्तार हासिल करने के लिए अपने आपको थोड़ा समय देना चाहिए और वापसी पर थोड़ा धीमा रहना चाहिए। इसी तरह वह अपना बेस्ट हासिल कर सकते हैं। हालांकि ट्रेनिंग में कैसे भी गेंदबाजी की हो लेकिन मैच में उन्हें अपने पुराने अंदाज में गेंदबाजी करने के लिए नहीं जाना चाहिए। एक बार जब वह कुछ मैच खेल लेंगे, वह तब वो चीजें कर सकते हैं जो चोट के पहले करते थे।''