एसएमसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर चिकित्सकों की नि:शुल्क ओपीडी 13 तक

रायपुर, 9 अप्रैल। एसएमसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में रायपुर में 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक नि:शुल्क ओपीडी कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में समस्त विभाग में सीनियर डॉक्टर्स जैसे डॉक्टर प्रज्ञा सूर्यवंशी -नि:संतानता (आईवीएफ/आईयूआई)विभाग ,डॉ वैभव राज सिंह -जनरल एवं लप्रोस्कोनिक सर्जरी विभाग, डॉ करन सराफ़ -नेफ्रोलोजी विभाग (किडनी), डॉ घनश्याम सासपर्धी -न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरी विभाग, डॉ संजय कुमार अग्रवाल -गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग (पेट और लिवर की समस्या), डॉ सौरभ खरे- हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपन विभाग, डॉ ममता दास- प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ,यूरोलॉजी (मूत्र रोग), जनरल मेडिसिन में पूर्णत नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। हॉस्पिटल ने बताया कि इसके अलावा रायपुर के अन्य प्रसिद्ध डॉक्टर्स की टीम भी अपनी सेवायें देगी। इस अवसर पर फार्मेसी, लैब टेस्ट, एवं रेडियोलॉजी में भी 20 प्रतिशत की विशेष छुट दी जायेगी। मरीज़ आने से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन 9238175001/ 9238175002 में संपर्क कर करवा सकते है।

एसएमसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर चिकित्सकों की नि:शुल्क ओपीडी 13 तक
रायपुर, 9 अप्रैल। एसएमसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में रायपुर में 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक नि:शुल्क ओपीडी कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में समस्त विभाग में सीनियर डॉक्टर्स जैसे डॉक्टर प्रज्ञा सूर्यवंशी -नि:संतानता (आईवीएफ/आईयूआई)विभाग ,डॉ वैभव राज सिंह -जनरल एवं लप्रोस्कोनिक सर्जरी विभाग, डॉ करन सराफ़ -नेफ्रोलोजी विभाग (किडनी), डॉ घनश्याम सासपर्धी -न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरी विभाग, डॉ संजय कुमार अग्रवाल -गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग (पेट और लिवर की समस्या), डॉ सौरभ खरे- हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपन विभाग, डॉ ममता दास- प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ,यूरोलॉजी (मूत्र रोग), जनरल मेडिसिन में पूर्णत नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। हॉस्पिटल ने बताया कि इसके अलावा रायपुर के अन्य प्रसिद्ध डॉक्टर्स की टीम भी अपनी सेवायें देगी। इस अवसर पर फार्मेसी, लैब टेस्ट, एवं रेडियोलॉजी में भी 20 प्रतिशत की विशेष छुट दी जायेगी। मरीज़ आने से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन 9238175001/ 9238175002 में संपर्क कर करवा सकते है।