महारैली और धूमधाम से बौद्ध समाज ने अंबेडकर जयंती मनाई

रायपुर, 16 अप्रैल। बौद्ध समाज राजा तालाब रायपुर ने बताया कि डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पूर्व अनुसार बड़ी ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई सभी समाज के प्रमुखजन समारोह में शामिल हुए। जयंती कार्यक्रम का प्रारंभ बुद्ध वंदना से की गई इसकी बाद एक महा रैली महारैली निकल गई। यह रैली बाबा साहेब अंबेडकर भवन राजा तालाब रायपुर से प्रारंभ होकर गांधी चौक राजातालाब आदर्श चौक नूरानी चौक होते हुए अंबेडकर चौक कलेक्ट्रेट में समाप्त हुई। समाज ने बताया कि इस रैली में बौद्ध समाज के संरक्षक एन के जाधव, यादव राव शेलकर और खरे जी एवं महिला प्रतिनिधि में उपाध्यक्ष तुलसा सेलकर, महा सचिव सुमन सेलकर एवं करुणा बन्सोडे शामिल हुई। रैली का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया इस जयंती के उपलक्ष में प्रसाद बांटा गया और बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से रैली कलेक्ट्रेट परिसर के समक्ष अंबेडकर चौक पहुंची। समाज ने बताया कि वहां पर हमारे समाज की प्रमुख जनों का अंबेडकर जयंती समिति के द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। आज इस आयोजन में रामा राव गवली, राहुल इंगले, नम्रता भोसले,ललित सोरठे, हितेश बन्सोडे,तथागत बागड़े अंजय भोसले, मोनू फुलझेले, एवं समाज के सभी सदस्य शामिल हुए।

महारैली और धूमधाम से बौद्ध समाज ने अंबेडकर जयंती मनाई
रायपुर, 16 अप्रैल। बौद्ध समाज राजा तालाब रायपुर ने बताया कि डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पूर्व अनुसार बड़ी ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई सभी समाज के प्रमुखजन समारोह में शामिल हुए। जयंती कार्यक्रम का प्रारंभ बुद्ध वंदना से की गई इसकी बाद एक महा रैली महारैली निकल गई। यह रैली बाबा साहेब अंबेडकर भवन राजा तालाब रायपुर से प्रारंभ होकर गांधी चौक राजातालाब आदर्श चौक नूरानी चौक होते हुए अंबेडकर चौक कलेक्ट्रेट में समाप्त हुई। समाज ने बताया कि इस रैली में बौद्ध समाज के संरक्षक एन के जाधव, यादव राव शेलकर और खरे जी एवं महिला प्रतिनिधि में उपाध्यक्ष तुलसा सेलकर, महा सचिव सुमन सेलकर एवं करुणा बन्सोडे शामिल हुई। रैली का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया इस जयंती के उपलक्ष में प्रसाद बांटा गया और बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से रैली कलेक्ट्रेट परिसर के समक्ष अंबेडकर चौक पहुंची। समाज ने बताया कि वहां पर हमारे समाज की प्रमुख जनों का अंबेडकर जयंती समिति के द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। आज इस आयोजन में रामा राव गवली, राहुल इंगले, नम्रता भोसले,ललित सोरठे, हितेश बन्सोडे,तथागत बागड़े अंजय भोसले, मोनू फुलझेले, एवं समाज के सभी सदस्य शामिल हुए।