गांजा तस्करी, यूपी की 3 महिलाएं बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता मैनपुर, 5 अप्रैल। एमपी, राजस्थान,ओडिशा के बाद अब यूपी की महिला तस्कर 3 लाख कीमती गांजा के साथ पकड़ी गई। बड़- बड़ी ट्रॉली के अंदर नई साडिय़ों में लपेट रखा था गांजा। यात्री बस से उतार कर मैनपुर पुलिस ने की कार्रवाई। मैनपुर पुलिस ने देवभोग से रायपुर जाने वाली यात्री बस में सवार हो कर जा रही तीन महिलाओं को 30 किलो गांजा सप्लाई करते गिरफ्तार किया। तीनों महिलाएं यूपी की बलिया जिला की रहने वाली हैं। पकड़ी गई आरोपियां में विजय लक्ष्मी (32) ,सीमा खातून (40), कमलावती (40) सभी यूपी बलिया जिले के बोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। एसडीओपी बाजी लाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई किया जा रहा है। जब्त गांजे की कीमत लगभग 3 लाख है। महिलाएं जब भारी भरकम ट्रॉली लेकर जब देवभोग बस स्टैंड से रायपुर निकलने वाली बस में सवार हुई तो उसी समय वे संदेह के घेरे में आ गई। मुखबिर के सूचना के बाद मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने नेशनल हाइवे में बोईर गांव के पास बस को रोक कर पूछताछ किया तो तीनों हरकत में आ गई। उनके ट्रॉली को उतार कर गवाहों के समक्ष पुलिस ने जांच किया। नई साडिय़ों में लपेटे हुए गांजा के पैकेट मिले। चार दिन के भीतर 3 कार्रवाई बस से 26 किलो गांजा ले जाते सबसे पहले कोतवाली पुलिस ने एमपी और राजस्थान के दो तस्करों को 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। फिर 3 अप्रैल को देवभोग पुलिस ने ओडिशा के दो सप्लायर को 28 किलो गांजा के साथ दबोचा था, आज मैनपुर पुलिस ने यूपी के 3 महिला तस्करों को 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों कालाहांडी जिले के ठिकानों से गांजा ले कर आ रही थी। कालाहांडी के पहाड़ी इलाके के अलावा कोरापुट के पहाड़ों में गांजा की खेती भारी मात्रा में होती है।

गांजा तस्करी, यूपी की 3 महिलाएं बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता मैनपुर, 5 अप्रैल। एमपी, राजस्थान,ओडिशा के बाद अब यूपी की महिला तस्कर 3 लाख कीमती गांजा के साथ पकड़ी गई। बड़- बड़ी ट्रॉली के अंदर नई साडिय़ों में लपेट रखा था गांजा। यात्री बस से उतार कर मैनपुर पुलिस ने की कार्रवाई। मैनपुर पुलिस ने देवभोग से रायपुर जाने वाली यात्री बस में सवार हो कर जा रही तीन महिलाओं को 30 किलो गांजा सप्लाई करते गिरफ्तार किया। तीनों महिलाएं यूपी की बलिया जिला की रहने वाली हैं। पकड़ी गई आरोपियां में विजय लक्ष्मी (32) ,सीमा खातून (40), कमलावती (40) सभी यूपी बलिया जिले के बोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। एसडीओपी बाजी लाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई किया जा रहा है। जब्त गांजे की कीमत लगभग 3 लाख है। महिलाएं जब भारी भरकम ट्रॉली लेकर जब देवभोग बस स्टैंड से रायपुर निकलने वाली बस में सवार हुई तो उसी समय वे संदेह के घेरे में आ गई। मुखबिर के सूचना के बाद मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने नेशनल हाइवे में बोईर गांव के पास बस को रोक कर पूछताछ किया तो तीनों हरकत में आ गई। उनके ट्रॉली को उतार कर गवाहों के समक्ष पुलिस ने जांच किया। नई साडिय़ों में लपेटे हुए गांजा के पैकेट मिले। चार दिन के भीतर 3 कार्रवाई बस से 26 किलो गांजा ले जाते सबसे पहले कोतवाली पुलिस ने एमपी और राजस्थान के दो तस्करों को 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। फिर 3 अप्रैल को देवभोग पुलिस ने ओडिशा के दो सप्लायर को 28 किलो गांजा के साथ दबोचा था, आज मैनपुर पुलिस ने यूपी के 3 महिला तस्करों को 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों कालाहांडी जिले के ठिकानों से गांजा ले कर आ रही थी। कालाहांडी के पहाड़ी इलाके के अलावा कोरापुट के पहाड़ों में गांजा की खेती भारी मात्रा में होती है।