कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने दी जान

जयपुर, 8 मार्च । कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने शुक्रवार को सेल्फॉस खाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है,पापा, मैं इसे नहीं सकता, मैं जेईई पास नहीं कर पाऊंगा। मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी अभिषेक सिंह (16) के रूप में हुई। वह पिछले साल से कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था। डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभिषेक एक महीने से विज्ञान नगर इलाके में एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहा था। उन्होंने कहा कि छात्र के परिजनों को सूचित कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभिषेक ने 29 जनवरी और 19 फरवरी को अपनी कोचिंग में दो परीक्षाओं को भी छोड़ दिया था। कोटा में इस साल अब तक छह छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। (आईएएनएस)

कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने दी जान
जयपुर, 8 मार्च । कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने शुक्रवार को सेल्फॉस खाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है,पापा, मैं इसे नहीं सकता, मैं जेईई पास नहीं कर पाऊंगा। मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी अभिषेक सिंह (16) के रूप में हुई। वह पिछले साल से कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था। डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभिषेक एक महीने से विज्ञान नगर इलाके में एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहा था। उन्होंने कहा कि छात्र के परिजनों को सूचित कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभिषेक ने 29 जनवरी और 19 फरवरी को अपनी कोचिंग में दो परीक्षाओं को भी छोड़ दिया था। कोटा में इस साल अब तक छह छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। (आईएएनएस)