सीमेंट प्लांट में 15 फीट ऊंची दीवार से मजदूर गिरा, जख्मी

बिना सेफ्टी बेल्ट 15 फीट ऊपर चढ़ा था,एक माह में दूसरी घटना छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 1 मार्च। ग्राम रवान स्थानीय अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में वहीं बुधवार को 15 फीट ऊंची दीवार से गिरकर एक मजदूर घायल हो गया। ज्ञात हो कि एक महीना पहले यहां एक मजदूर की ट्रेन के नीचे दबकर मौत हो गई थी। खैरताल गांव का मजदूरराजकुमार सीमेंट प्लांट में केबिन की पेंटिंग कर रहा था। इस काम के लिए वह करीब 15 फीट ऊंचाई पर चढ़ा हुआ था। नियम के अनुसार 6 फीट से अधिक ऊंचाई पर सेफ्टी बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है। बताया गया कि राजकुमार को न तो सेफ्टी बेल्ट मुहैया कराई गई थी न ही सुरक्षा के दूसरे कोई इंतजाम किए गए थे। सीढ़ी के सहारे उसे इतनी ऊंचाई पर चढ़ा दिया गया था। दोपहर करीब 3 बजे पेंटिंग करते हुए राजकुमार का पैर फिसला और वह सीधे नीचे गिरा। सीमेंट प्लांट के अफसर और ठेकेदार ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भेजा। मजदूर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे यहां से रायपुर के निजी अस्पताल भेज दिया। असिस्टेंट एचआर अंबुजा अदानी सीमेंट प्लांट भूपेंद्र ठाकुर का कहना है कि प्लांट में दुर्घटनाएं हुई है। इसकी जानकारी की जा रही है। मजदूर को कंपनी की ओर से पूरी मदद मुहैया कराई जाएगी।

सीमेंट प्लांट में 15 फीट ऊंची दीवार से मजदूर गिरा, जख्मी
बिना सेफ्टी बेल्ट 15 फीट ऊपर चढ़ा था,एक माह में दूसरी घटना छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 1 मार्च। ग्राम रवान स्थानीय अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में वहीं बुधवार को 15 फीट ऊंची दीवार से गिरकर एक मजदूर घायल हो गया। ज्ञात हो कि एक महीना पहले यहां एक मजदूर की ट्रेन के नीचे दबकर मौत हो गई थी। खैरताल गांव का मजदूरराजकुमार सीमेंट प्लांट में केबिन की पेंटिंग कर रहा था। इस काम के लिए वह करीब 15 फीट ऊंचाई पर चढ़ा हुआ था। नियम के अनुसार 6 फीट से अधिक ऊंचाई पर सेफ्टी बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है। बताया गया कि राजकुमार को न तो सेफ्टी बेल्ट मुहैया कराई गई थी न ही सुरक्षा के दूसरे कोई इंतजाम किए गए थे। सीढ़ी के सहारे उसे इतनी ऊंचाई पर चढ़ा दिया गया था। दोपहर करीब 3 बजे पेंटिंग करते हुए राजकुमार का पैर फिसला और वह सीधे नीचे गिरा। सीमेंट प्लांट के अफसर और ठेकेदार ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भेजा। मजदूर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे यहां से रायपुर के निजी अस्पताल भेज दिया। असिस्टेंट एचआर अंबुजा अदानी सीमेंट प्लांट भूपेंद्र ठाकुर का कहना है कि प्लांट में दुर्घटनाएं हुई है। इसकी जानकारी की जा रही है। मजदूर को कंपनी की ओर से पूरी मदद मुहैया कराई जाएगी।