महतारी वंदन योजना को लेकर ग्रामीण महिलाओं में उत्साह

लक्ष्य से ज्यादा आवेदन आए छत्तीसगढ़ संवाददाता केशकाल,18 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजन के तहत फॉर्म भरने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना लागू किया है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के लिए 20 फरवरी तक फॉर्म भरने हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत केशकाल विकासखंड अंतर्गत 20 हजार फॉर्म भरने का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 21000 से अधिक फॉर्म भरा जा चुका हैं। महतारी वन्दन योजना से महिलाओं में दिखी उत्सव इस सम्बंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि महतारी वन्दन योजना को लेकर सबसे ज्यादा गांव स्तर की महिलाएं खुश है। क्योंकि गांव में बहुत ही कम रोजगार मिलता है, ऐसे में सरकार के द्वारा प्रति माह 1000 रु देने से महिलाएं काफी उत्साहित है व तेजी से सभी लोग फॉर्म भर रहे हैं। केशकाल ब्लॉक में लक्ष्य से ज्यादा मिला आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी दीपेश बघेल ने बताया कि पूरे विकासखंड के लिए 20,000 फार्म भरवाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन हमारे द्वारा अब तक 21000 से अधिक फॉर्म जमा हो चुके है। सम्भवत: निर्धारित तिथि तक और अधिक फार्म जमा होगा। प्रशिक्षण देकर भरवारा जा रहा है फॉर्म - सीईओ केशकाल जनपद पंचायत सीईओ रामेश्वर महापात्र ने बताया कि इस योजना का क्रियान्वन करवाने के लिए पंचायत के सचिव, बिहान व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव गांव घूम कर ग्रामीणों से फॉर्म भरवारा गया है। तथा सभी फॉर्म को जनपद कार्यालय में एकत्रित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि सभी पात्र महिलाओं को आसानी इस योजना का लाभ मिल सके ।

महतारी वंदन योजना को लेकर ग्रामीण महिलाओं में उत्साह
लक्ष्य से ज्यादा आवेदन आए छत्तीसगढ़ संवाददाता केशकाल,18 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजन के तहत फॉर्म भरने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना लागू किया है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के लिए 20 फरवरी तक फॉर्म भरने हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत केशकाल विकासखंड अंतर्गत 20 हजार फॉर्म भरने का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 21000 से अधिक फॉर्म भरा जा चुका हैं। महतारी वन्दन योजना से महिलाओं में दिखी उत्सव इस सम्बंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि महतारी वन्दन योजना को लेकर सबसे ज्यादा गांव स्तर की महिलाएं खुश है। क्योंकि गांव में बहुत ही कम रोजगार मिलता है, ऐसे में सरकार के द्वारा प्रति माह 1000 रु देने से महिलाएं काफी उत्साहित है व तेजी से सभी लोग फॉर्म भर रहे हैं। केशकाल ब्लॉक में लक्ष्य से ज्यादा मिला आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी दीपेश बघेल ने बताया कि पूरे विकासखंड के लिए 20,000 फार्म भरवाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन हमारे द्वारा अब तक 21000 से अधिक फॉर्म जमा हो चुके है। सम्भवत: निर्धारित तिथि तक और अधिक फार्म जमा होगा। प्रशिक्षण देकर भरवारा जा रहा है फॉर्म - सीईओ केशकाल जनपद पंचायत सीईओ रामेश्वर महापात्र ने बताया कि इस योजना का क्रियान्वन करवाने के लिए पंचायत के सचिव, बिहान व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव गांव घूम कर ग्रामीणों से फॉर्म भरवारा गया है। तथा सभी फॉर्म को जनपद कार्यालय में एकत्रित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि सभी पात्र महिलाओं को आसानी इस योजना का लाभ मिल सके ।