घर में स्टाक कर रखा था गांजा, पति-पत्नी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 13 मार्च। पुलिस ने दो दिन में शहर के कबीर नगर और रेलवे स्टेशन परिसर से तीन लोगों को 26 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया । इनमे से दो पति पत्नी हैं। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कबीर नगर फेज़-2 स्थित मकान एलआईजी - 40 निवासी सपना कश्यप उर्फ नेहा (24) एवं उसका पति पारस शाह( 35) को घेरा। मकान में तलाशी लेने पर दो सूटकेस में गाँजा मिला। पूछताछ करने पर बलांगीर उड़ीसा से गंद्यजा लाकर खपाने की जानकारी दी द्य दोनों को गिरफ्तार कर उनसे 19 किलोग्राम गांजा और 2 मोबाइल कुल कीमत लगभग 2,10,000/- रूपये जप्त किया। इधर गंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन गेट नं. 01 के पास 7 किलोग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश सूर्यवंशी 55वर्ष निवासी गोपालनगर राजापेठ थाना राजापेठ अमरावती (महाराष्ट्र) हाल निवास कुशालपुर तिरंगा चौक पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा मिला। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राजेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उससे 7 किलोग्राम गांजा कुल कीमत लगभग 70,000/- रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

घर में स्टाक कर रखा था गांजा, पति-पत्नी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 13 मार्च। पुलिस ने दो दिन में शहर के कबीर नगर और रेलवे स्टेशन परिसर से तीन लोगों को 26 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया । इनमे से दो पति पत्नी हैं। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कबीर नगर फेज़-2 स्थित मकान एलआईजी - 40 निवासी सपना कश्यप उर्फ नेहा (24) एवं उसका पति पारस शाह( 35) को घेरा। मकान में तलाशी लेने पर दो सूटकेस में गाँजा मिला। पूछताछ करने पर बलांगीर उड़ीसा से गंद्यजा लाकर खपाने की जानकारी दी द्य दोनों को गिरफ्तार कर उनसे 19 किलोग्राम गांजा और 2 मोबाइल कुल कीमत लगभग 2,10,000/- रूपये जप्त किया। इधर गंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन गेट नं. 01 के पास 7 किलोग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश सूर्यवंशी 55वर्ष निवासी गोपालनगर राजापेठ थाना राजापेठ अमरावती (महाराष्ट्र) हाल निवास कुशालपुर तिरंगा चौक पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा मिला। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राजेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उससे 7 किलोग्राम गांजा कुल कीमत लगभग 70,000/- रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।